मनोहर सरकार के कार्यकाल में 3-C, करप्शन, क्राइम, कास्ट पर चोट करने का किया गया काम: प्रवीण अत्रे

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 27 Oct, 2022 08:41 PM

manohar governement worked against 3 c  praveen atrey

अत्रे ने कहा कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर लगाम लगने से विपक्ष तिलमिला चुका है। राजनीतिक संरक्षण में होने वाला भ्रष्टाचार बंद हो गया है।

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे का कहना है कि हरियाणा सरकार ने अपने आठ साल के शासनकाल में तीन-सी करप्शन, क्राइम, कास्ट पर चोट किया है। नौकरियों में भर्ती के लिए चलने वाली पर्ची-खर्ची को खत्म कर दिया है। अब रिश्वत या सिफारिश की बजाए उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है। वहीं हरियाणा सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को खुशहाल बनाने के लिए पांच-एस शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान पर खास जोर दिया है और धरातल पर योजनाओं का लाभ आमजन को प्राप्त हुआ है। वर्ना 2014 से पहले हरियाणा में भाई-भतीजावाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद का बोलबाला था।

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार के प्रदेश के आठ साल पूरे होने पर प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने पार्टी ऑफिस पंचकमल, सकेतड़ी रोड में आठ साल बेमिसाल पर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रेस कांफ्रेंस में उक्त बात कही।  उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर लगाम लगने से विपक्ष तिलमिला चुका है। राजनीतिक संरक्षण में होने वाला भ्रष्टाचार बंद होने के कारण विपक्ष के राजनीतिज्ञों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार करना शुरू किया। प्रदेश सरकार योजनाएं बनाकर धरातल पर काम करना जारी रखे हुए हैं जिससे किसान, व्यापारी, युवा वर्ग सहित हर वर्ग खुश है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर लोग उन्नति की ओर अग्रसर है। प्रदेश सरकार ने जनहित में करीब 200 योजनाएं शुरू की हैं जिनमें से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई 42 योजनाएं भी हैं।

 

हरियाणा में गवर्नमेंट स्कीमों का लाभ आम व्यक्ति तक न पहुंचने की बड़ी समस्या था। लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर परेशान थे। सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे देने के लिए प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र दिए हैं जिससे पैंशन, सब्सिडी सब घर बैठे मिलने लगी है। सीएम परिवार उत्थान योजना के तहत प्रदेशभर में सात लाख लोगों को चिंहित किया गया है जिनकी सालाना आमदन एक लाख से कम है। इनकी आमदन बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं। रोजगार मेले लगाकर बैंकों की मदद से 33,000 लोगों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए लोन दिलाया गया है। बीते आठ सालों में कृषि को जोखिम मुक्त बनाने के प्रयास हुए है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू करके किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर लिया गया है। अधिकांश फसलों का एमएसपी बढ़ाया गया है। आंधी, तूफान बारिश से हुए नुकसान का समय पर उचित मुआवजा दिया जा रहा है। साल 2014 से अब तक आठ हजार करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए गए हैं। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को जागरूक कर पानी दोहन कम करने के प्रयास हुए हैं। धान की जगह कोई अन्य फसल लगाने पर किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ और बीज सरकार की तरफ से दिए गए हैं।

 

प्रवीण अत्रे का दावा है कि आठ साल में 98,000 युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया गया है। वर्ना इससे पहले योग्य उम्मीदवार नौकरी से वंचित रह जाते थे और सिफारिशी को नौकरी मिल जाती थी। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल में केवल 86,000 को नौकरियां दी गई थी। युवाओं को प्राइवेट जॉब दिलाने के लिए नए उद्योग लगाने के प्रयास हुए हैं। प्रदेश में 1.60 लाख नए उद्योग लगे हैं जिनमें 12.60 लाख को नौकरी मिली है। पूर्व सीएम हुड्डा के कार्यकाल में 4.23 लाख लोगों को प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिली थी। पहले प्रदेश में 1.27 लाख रुपये प्रति व्यक्ति आय थी जोकि अब बढ़कर 2.47 लाख रुपये प्रति व्यक्ति पहुंच गई है। पूर्व सीएम हुड्‌डा के शासनकाल में बड़ी तादाद में पेपर लीक और भर्ती घोटाले हुए लेकिन एक भी जांच नहीं कराई गई। सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हर पेपर लीक और भर्ती घोटाले की जांच हुई और दोषियों को सजा दी गई है। यहां तक कि एचसीएस अफसर को भी गिरफ्तार किया गया। भर्ती घोटालों में अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया गया। कुल 577 दलालों और सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!